सुदामा नगर में निशुल्क खेलकुद प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारम्भ !!
युवाओं ने की पार्षद मनोज शंखवार की सरहना !!
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद: अमर शहीद केप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ की स्मृति में खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन मौहल्ला सुदामा नगर वार्ड न.20 के मैदान में पार्षद मनोज शंखवार के सौजन्य से प्रारम्भ किया गया
मुख्य अतिथि श्री मती कामिनी राठौर महापौर ,उत्तर मंडल अध्यक्ष लायक सिंह शंखवार ने क्रिकेट मैच का फीता काट कर शुभारम्भ किया,
पार्षद मनोज शंखवार ने बताया कि युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए यह नि :शुल्क खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और लगातार चलता रहेगा ,
पहले दिन दो मैच हुये पहले मैच में झलकारी नगर एवं सुदामा नगर की टीम के बीच मुकाबले में झलकारी नगर की टीम ने मात्र 5 ओवर में 46 रन बनाकर 7 विकेट से विजय हासिल की और दुसरे मैच में न्यू ओझा नगर एवं सुदामा नगर की टीम में सुदामा नगर ने 10 ओवर में 101 रन बनाकर जीत दर्ज की ,विजेता टीमों को गेंद और बल्ला,मेडल व शिल्ड ,प्रमाण पत्र भेंट की
कार्यक्रम में संजय शर्मा ,राहुल पंडित ,लक्ष्मण कुमार , विपिन शंखवार, मनीष ठाकुर ,संजय कश्यप ,त्रिदेव शंखवार,किशन गोपाल,रिंकु जानी आदि लोग उपस्थित रहे