पीड़िता ने की विपक्षियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग।
रिपोर्ट शिवकांत
औरैया- सरिता देवी पत्नी विमल कुमार निवासी ग्राम कंचौसी बाजार अंबेडकर कॉलोनी ने दिए शिकायती पत्र में बताया है ।कि आकाश उर्फ छोटू पुत्र धर्मेंद्र नाथ मिश्रा निवासी रामकृष्ण नगर दिबियापुर, पीड़ित महिला ने बताया है कि उपरोक्त के मकान में 2018 से किराए पर रह रही हूँ। जबकि विपक्षी के द्वारा हर महीने 2000 रूपये अदा करते आ रहे हैं।
जब विपक्षियों ने मकान बेचने की सूचना दी किराए में रह रही महिला ने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है जो कि मैं मकान खरीद लू। तो विपक्षियों ने कहा कि थोड़े-थोड़ा करके मुझे पैसे दे दो तो मेने तीन-चार बार में 5 लाख रूपये उपरोक्त विपक्षियों को दे दिए। जब पीड़ित ने मकान का बैनामा करने को कहा तो आजकल आजकल टालता रहा। और मकान खाली करने को कहा और उसके मन में खोट आ गया और कहा कि मैं अपना मकान किसी और को बैच रहा हूं। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे गाली गलौज की और उसका सामान बाहर फेंक दिया।तो मेरा सामान टूट गया। लगभग ₹30000 का नुकसान भी हो गया। जब रोका तो पीड़िता की विपक्षियों ने लात घुसो से मारपीट कर दी और छेड़छाड़ कर बुरी नीयत से पकड़ लिया जब मैं चिल्लाई तो मेरे पति मोहल्ला के लोग मुकेश कुमार मीना देवी आदि लोगों ने बचाया। जिस महिला को काफी छोटे भी आई है महिला का परीक्षण भी कराया गया है लेकिन विपक्षियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक से उपरोक्त विपक्षियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।