जनपद फिरोजाबाद मैं स्थित थाना रसूलपुर क्षेत्र के अंतर्गत एचपी पेट्रोल पंप के पास लगा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम से निकला एक 500 का नोट नकली।
पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद की थाना रसूलपुर क्षेत्र के अंतर्गत एचपी पेट्रोल पंप के समीप का है
संवादाता परवेज़ खान
उस समय हलचल मच गई जब एक युवक राहुल पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े हुए एटीएम से तीन ट्रांजैक्शन में ₹25000 का कैस निकाला जिसमें एक 500 का नोट निकला नकली 500 का नोट नकली दिखते ही उपभोक्ता का दिमाग आया टेंशन में और उसने आनंद-फानन में 112 नंबर डायल नंबर का प्रयोग करते हुए संपूर्ण घटना से अवगत करा दिया घटना की जानकारी होते ही तत्काल घटना स्तर पर पहुंची 112 नंबर डायल पुलिस पुलिस ने राहुल नामक युवक से घटना के बारे में विस्तार से ली जानकारी जिसमें पीड़ित राहुल के द्वारा बताया गया में आवश्यक जरूरत होने के कारण एचपी पेट्रोल पंप के समीप लगे पंजाब नेशनल एटीएम से पैसे निकालने के लिए आया था जिससे मैं तीन ट्रांजैक्शन में 25000 का कैस निकाला है जिसमें से एक नोट 500 का नकली निकला है घटना की जानकारी का विवरण लेने के बाद भी 112 नंबर डायल धारक को किसी प्रकार की ना कर सके सहायता अब यहां पर सोचने वाली बात यह है अगर एटीएमों से ही नकली नोट निकलने लगेंगे तो धारक किस पर करेंगे भरोसा आखिरकार एटीएम में 500 का नोट नकली आया कहां से।