स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डी एम ने संस्थागत प्रसवों में कमी आने व स्वास्थ्य कार्यक्रमों में खराब प्रगति पर एमओआईसी व सम्बन्धितों पर लगाई फटकार कईयों का रोका वेतन।
सभी सीएमएस व एमओआईसी अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिलीवरी केस को प्राइवेट अस्पताल की राह दिखाने वाली आषा, स्वास्थ्य कार्यकत्रीयों को हटाने के दिए निर्देश।
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद: जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति नगरीय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित की गई, जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक कर गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार करें और इसका सीधा लाभ जनता तक पहुचाऐं। उन्होने संस्थागत प्रसव कार्यक्रम की समीक्षा में पाया कि सरकारी अस्पतालों में अपेक्षाकृत संस्थागत प्रसव कम हो रहे है और आषा स्वास्थ्य कार्यकत्री अपने निजी स्वार्थ में प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव के लिए प्रेरित करना पाया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए सीएमओ को निर्देष दिए कि ऐसी आषाओं को चिन्हित कर सेवा समाप्त की जाए और उनके स्थान पर दूसरी आषा कार्यकत्रीओं को सेवा करने का मौका दिया जाए।
उन्होने बैठक के दौरान स्वास्थ्य कार्यक्रमांे में खराब प्रगति पर नगर के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हे सुधार करने के निर्देश दिए अन्यथा की दशा में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने की भी चेतावनी भी दी। उन्होने सीएमओ को निर्देष दिए कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर सबसे खराब काम करने वाली एएनएम को नोटिस दिए जाए और उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होने स्वास्थ्य योजनाओं में खराब प्रगति व कार्य में षिथिलता पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी रामनगर को भी नोटिस देने के निर्देष दिए है। उन्होने नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकीय स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देष दिए कि जिला स्तर पर जो स्टाफ की भर्ती की जा सकती हो उसे करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दें और शासन स्तर से जो उपलब्ध होना अपेक्षित है उसके लिए उनके माध्यम से पत्राचार किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम, प्रिंसिपल मेडिकल काॅलेज डा0 बलवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक नवीन जैन, जिला प्रबन्धक मो0आलम सहित नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र के सभी प्रभारी व चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।