रिपोर्ट कोमल सिंह स्टेट हेड लक्ष्यसीमा पत्रिका
फिरोजाबाद: वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति अध्यक्ष व नगर निगम पार्षद मनोज शंखवार और शंखवार समाज के लोगों ने विजय शंखवार को न्याय दिलाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर शांति प्रिय दिया धरना। दरअसल आपको बतादे कि 2 जुलाई की रात लगभग 8 बजे थाना नारखी क्षेत्र अंतर्गत गांव दौलतपुर में विजय के ऊपर यादव समाज के कुछ लोगो ने कार चढ़ा दी जिसके बाद विजय को उपचार के लिए एंबुलेंस से आगरा ले जाते समय विजय की मौत गई, विजय की निर्मम हत्या के बाद कोरी समाज ने 14 जुलाई को गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना दिया था लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और न मृतक विजय के परिवार जन को आर्थिक सहायता दी गई जिसके बाद आज दिनांक 29 जुलाई विजय हत्यकांड को लेकर मृतक विजय के परिवारीजन के साथ कोरी/कोली परिवर्तन महासभा के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर शांति प्रिय धरना दिया गया धरने के दौरान युवा पार्षद मनोज शंखवार ने पुलिसकर्मियों के ऊपर लापरवाही वरतने का आरोप लगाया । वही पार्षद मनोज ने मांग करते हुए विजय की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और मृतक युवक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की
वही कहा अगर प्रसासन हमारी मांगो को नही मानता तो आगे भी अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा । इस दौरान धरने में नगर निगम पार्षद मनोज शंखवार, श्रमिक नेता रामदास मानव, दिवारी लाल शंखवार कोरी महासभा अध्यक्ष, मनोज कबीर, केशव देव शंखवार,रामकुमार मनोज शंखवार,शांतिदास शंखवारपूर्व,पार्षद प्रेमचंद्र शंखवार ,विनोद शंखवार प्रदेश उपाध्यक्ष,शिवकुमार शंखवार संजय शंखवार व कोरी समाज रहा मौजूद।