संवादाता सुनील निषाद
फिरोजाबाद टूंडला थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जारखी कुतुबपुर में पारिवारिक विवाद के चलते महिला की पीट पीट कर मौके पर हत्या कर दी , पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर उच्च अधिकारियों सहित पुलिस बल पहुंचा। पिता पुत्र दोनो घायलों को जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेजा जहां दोनों की हालात गंभीर होते हुए फिरोजाबाद जिला अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया गया है। वही हत्यारे घटना के बाद फरार हो गए एसएसपी के आदेशनुसार पुलिस ने घटना में सम्मिलित हत्यारों की दविसा के लिए तीन टीम में गठित की है। उक्त जानकारी के अनुसार भान प्रताप, केशव, अखिलेश तीन भाई हैं। पुलिस के अनुसार भान प्रताप ने 4 वर्ष पूर्व अपने बड़े भाई केशव के साले की पत्नी रेनू से प्रेम विवाह कर लिया था उसके बाद भान प्रताप दिल्ली चला गया तभी से दिल्ली में रहने लगा 10 दिन पूर्व ही गांव कुतुबपुर में आया था। मंगलवार की रात्रि में भानु प्रतापऔर उसकी पत्नी रेनू देवी 32 वर्षीय व उसका पुत्र यश 03 वर्ष के साथ घर में सो रहा था लगभग तीन बजे उसके बड़े भाई केशव ने लाठी डंडे से हमला कर दिया है। जिससे भान प्रताप की पत्नी रेनू की पीट पीट कर हत्या कर दी वही भानप्रताप व उसका पुत्र यश गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेज दिया हालत नाजुक होने के कारण आगरा रेफर कर दिया है।जहां उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सौरव दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए।पुलिस को दिशा निर्देश देते हुए तीन पुलिस की टीम गठित की है। जहां हत्यारों की पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही है।और हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। वहीं एसपी सिटी सर्विस मिश्रा ने बताया है कि घायल भान प्रताप ने अपने बड़े भाई केशव के साले की पत्नी रेनू से 4 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह कर लिया था तभी से वह दिल्ली चला गया और वहां रहने लगा 10 दिन पूर्व गांव में अपने बेटे और पत्नी के साथ आया था रात्रि में वह घर बच्चे और पत्नी रेणु के साथ सो रहा था उसी दौरान उनके बड़े भाई केशव ने हमला कर दिया पत्नी रेनू की पीट-पीटकर हत्या कर दी और पति भानु प्रताप उसका बेटा यश गंभीर रूप से घायल है पुलिस ने दोनो को अस्पताल भिजवा दिया