Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail

शाहजहांपुर: राष्ट्रीय गो रक्षक दल और गो पालक के बिच हुई बहस मामला पहुंचा थाने, फिर क्या हुआ पढ़े.....

 


रिपोर्ट सतेंद्र कुमार 

शाहजहांपुर: रात्रि क़रीब 12 बजे राष्ट्रीय गौ रक्षक दल टीम को सूचना मिली कि गंधक फैक्ट्री आनंदपुरम कालोनी में एक गौ माता कई दिनों से मैदान में पड़ी हुई है सूचना मिलते ही राष्ट्रीय गौ रक्षक दल बरेली मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता व बरेली मंडल कोषाध्यक्ष अतुल रस्तोगी जी मौके पर पहुंचे और नगर निगम से कैटल कैचर वाहन बुलाया साथ ही स्थानीय 3 लोग भी आ गए लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी नगर निगम से न तो जेसीबी मिली न ही कैटल कैचर पर ड्राईवर के अलावा कोई सहयोगी जिस वजह से रात्रि में रेस्क्यू नहीं हो पाया तब गौ सेवकों ने रात्रि 3 बजे लकड़ी का प्रबंध किया और गौ माता के पास रात्रि क़रीब 3 बजे आग जलवा कर गौ माता को भगवान भरोसे छोड़ कर चले आए जब सुबह डॉक्टर को भेज कर ईलाज उपलब्ध कराया तो गौ पालक भी मौके पर आ गया और डॉक्टर से अभद्र व्यवहार करने लगा जब इसकी जानकारी डॉक्टर ने राष्ट्रीय गौ रक्षक दल को दी और गौ पालक से बात कराई तो गौ पालक गौ सेवकों को भी गाली देते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा जिसके बाद राष्ट्रीय गौ रक्षक दल टीम जिसमें प्रदेश सचिव प्रभाकर वर्मा, बरेली मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, बरेली मंडल कोषाध्यक्ष अतुल रस्तोगी, बरेली मंडल महामंत्री राहुल शुक्ला जिला प्रभारी आशीष गुप्ता जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा जिला अध्यक्ष कार्यकारी विनय साहू जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता जिला सचिव मनोज कुमार पियूष सक्सेना, मनीष कश्यप, रामजी गुप्ता , दक्ष सक्सेना, मीडिया प्रभारी जिला संगठन सचिव सतेन्द्र कुमार नगर निगम कर्मचारी सौद, फौजी आदि गौ सेवक मौके पर पहुंचे और डायल 112 को सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर गौ पालक को समझाया लेकिन समझ में नहीं आया तो गौ पालक को कोतवाली लेकर गई है। सभी गौ पालकों को ध्यान देना चाहिए कोई भी गौ पालक गौ माता को ऐसे तड़पता हुआ ना छोड़े जब दूध पिया है तो खिलाने की ज़िम्मेदारी भी गौ पालक को निभानी चाहिए

Hollywood Movies