👉गुरूवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की बैठक आयोजित की गयी।
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद: जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए बताया कि इस विशेष पुनरीक्षण में वह व्यक्ति पात्र होगें जो अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या इस तिथि को पूर्ण कर लेंगे। उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत विशेष अभियान तिथिया जो कि 4 नवम्बर शनिवार, 5 नवम्बर रविवार, 25 नवम्बर शनिवार, 26 नवम्बर रविवार व 2 दिसम्बर शनिवार एवं 3 दिसम्बर 2023 रविवार को सभी मतदान केन्द्र स्थलों दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान आयोजित किए जाएगे। इन तिथियों में सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात पदाभिहीत अधिकारी प्रातः 10 बजे से सायं 4 उपस्थित रहेंगे। इस अवधि के दौरान अर्ह नागरिकों के नाम सम्मिलित, नए युवा मतदाताओं केे नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु व अपमार्जन मृतक मतदाता अथवा डबल मतदाता बाहर चले गय मतदाता के नाम संशोधन आदि कराने हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन लिए जाएगे।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि फार्म-6 नये मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र, फार्म-7 विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को हटाने के प्रस्ताव के आपेक्ष हेतु मतदाता आवेदन पत्र। फार्म-8 विद्यमान निर्वाचक नामावली, ईपीआईसी प्रतिस्थापन व दिव्यांगजन चिन्हांकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार व निवास स्थानान्तरण हेतु मतदाता आवेदन पत्र। उन्होने बताया कि उपरोक्त आवेदन पत्र बी0एल0ओ0 के माध्यम से या संबंधित तहसील (95-टूण्डला (अ0जा0)/96-जसराना/ 97-फिरोजाबाद/98-शिकोहाबाद एवं 99-सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय फिरोजाबाद में जमा किये जा सकते है। जनपद फिरोजाबाद के समस्त अर्ह मतदाताओं, 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए अर्ह मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत लोकवाणी, कलैक्टेªट परिसर सिविल लाइन्स, फिरोजाबाद में डिस्ट्रिक्ट काॅल सेण्टर (डीसीसी) की स्थापना की गयी है, जिसका हेल्पलाइन व टोल फ्री नम्बर-1950 है।
उन्होने बताया कि जनपद का कोई भी मतदाता, व्यक्ति, मतदाता सूची व पहचान पत्र, से संबंधित जानकारी लेना चाहता है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर व टोल फ्री नम्बर 1950 में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन कार्यालय, फिरोजाबाद के लैण्ड लाइन दूरभाष नम्बर 05612-285016 में भी सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, आदि उपस्थित रहें।