👉ऑपरेशन हेड ने अच्छा कार्य करने वाले 16 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित।
संवादाता गुरदीप सिंह।
औरैया। 108 एम्बुलेंस प्रदाता से संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज प्रतिमाह गाड़ियों के अच्छे रख रखाव व एवरेज तथा ईएमटी को अधिक केस करने पर सम्मानित करती है।
गुरुवार को 50 शैय्या जिला अस्पताल में अधीक्षक राजेश मोहन गुप्ता, 108 एम्बुलेंस प्रदाता से संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के मंडल ऑपरेशन हेड अनीरबान सरकार, प्रोग्राम मैनेजर अंकुश बाजपेयी व ईएमई सतेंद्र कुमार व ब्रज मोहन ने अक्टूबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102 व 108 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें औरैया, बिधूना, अछल्दा, सहार ब्लॉक से 8 पायलट व 8 ईएमटी मिलाकर कुल 16 कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र दिया गया। ऑपरेशन हेड के द्वारा पायलट और ईएमटी की सराहना करते हुए आगे भी अच्छा कार्य करने को प्रेरित किया गया। इस दौरान अनेक ईएमटी व पायलट मौजूद रहे।