Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail

फिरोजाबाद: जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का किया निरीक्षण, अध्यापक बन बच्चों को पढाई किताब।

 👉जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर विशेष पुनरीक्षण अभियान में निर्वाचन आयोग के अक्षरशः निर्देर्शों का पालन करने के दिए निर्देश।


ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़।

फिरोजाबाद: जनपद की समस्त विधानसभाओं में आज शुक्रवार को सभी मतदेय स्थलों पर विशेष पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया। जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने शिकोहाबाद विधानसभा में मक्खनपुर कंपोजिट विद्यालय के मतदेय स्थल 240, 241, 237 पर मतदाता सूची का प्रकाशन बीएलओ के माध्यम से कराया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदाता सूची में शामिल करने और अपात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से अपमार्जित किया जाए। उन्होने सभी बीएलओ व सुपरवायजरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विशेष पुनरीक्षण में वह व्यक्ति पात्र होगें जो अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या इस तिथि को पूर्ण कर लेंगे। उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत विशेष अभियान तिथिया जो कि 4 नवम्बर शनिवार, 5 नवम्बर रविवार, 25 नवम्बर शनिवार, 26 नवम्बर रविवार व 2 दिसम्बर शनिवार एवं 3 दिसम्बर 2023 रविवार को सभी मतदान केन्द्र स्थलों दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान आयोजित किए जाएगे। इन तिथियों में सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात पदाभिहीत अधिकारी प्रातः 10 बजे से सायं 4 उपस्थित रहेंगे। इस अवधि के दौरान अर्ह नागरिकों के नाम सम्मिलित, नए युवा मतदाताओं केे नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु व अपमार्जन मृतक मतदाता अथवा डबल मतदाता बाहर चले गय मतदाता के नाम संशोधन आदि कराने हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन लिए जाएगे।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जनपद के पांच परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बच्चांे के लर्निंग आउटकम्स कक्षानुरूप न पाये जाने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मक्खनपुर, प्राथमिक विद्यालय खरसुली, उच्च प्राथमिक विद्यालय खरसुली व प्राथमिक विद्यालय नगला डरूआ के समस्त स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश दिये गये। उच्च प्राथमिक विद्यालय 1-8 जिजौली मक्खनपुर के विद्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई एवं लर्निंग आउटकम्स में वृद्धि हेतु निर्देशित किया। निरीक्षित विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर शिक्षकांे को अभिभावकों के साथ बैठक कर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।

उच्च प्राथमिक विद्यालय मक्खनपुर, विकास खण्ड शिकोहाबाद में उनके द्वारा े अपरान्ह 12ः50 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय मक्खनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय में पंजीकृत 127 बच्चों के सापेक्ष 51 बच्चे उपस्थित मिले। कक्षा-7 की छात्रा कु0 दिलाशा, अरमान से श्वसन तन्त्र के बारे में पूछा गया, जिसका उत्तर नहीं दे सके तथा 16 का पहाडा पूछा गया जिसे सही सुना दिया गया। कक्षा-8 की छात्रा कु0 करिश्मा से ऊर्जा के स्रोत के बारे में प्रश्न पूछा गया, जिसका छात्रा द्वारा आधा-अधूरा जबाव दिया गया। विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई नहीं पायी गयी। नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति कम होने, लर्निंग आउटकम्स कक्षानुरूप न होने व विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने के कारण समस्त स्टाफ के वेतन रोकने के आदेश दिये गये।

उच्च प्राथमिक विद्यालय 1-8 जिजौली मक्खनपुर, विकास खण्ड शिकोहाबाद में उनके द्वारा अपरान्ह 01ः15 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय जिजौली मक्खनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत कुल स्टाफ 15 के सापेक्ष 10 उपस्थित मिले। 02 अध्यापक स्वीकृत आकस्मिक अवकाश पर, 01 अध्यापिका सी0सी0एल0 पर, 01 अध्यापिका प्रसूतकालीन अवकाश पर तथा संजय सिंह, अनुदेशक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में पंजीकृत 391 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 210 की उपस्थिति मिली। प्रत्येक कक्षा में बच्चांे से प्रश्न पूछे गये, जिसका संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विद्यालय स्टाफ से नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स पर फोकस करते हुए कक्षानुरूप अधिगम दक्षताओं की प्राप्ति हेतु प्रयास किये जाने के निर्देश दिये गये। समस्त स्टाफ को एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

प्राथमिक विद्यालय खरसुली, विकास खण्ड फिरोजाबाद में उनके द्वारा अपरान्ह 01ः30 बजे प्राथमिक विद्यालय खरसुली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 81 बच्चों के सापेक्ष 71 बच्चे उपस्थित पाये गये। एम0डी0एम0 का वितरण मेन्यू के अनुसार किया गया था। निरीक्षण के समय बच्चांे को कक्षा कक्ष से बाहर बैठाकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा था, जिसके सम्बन्ध मंे प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय भवन जर्जर होने के कारण बच्चों को बाहर बैठाया गया है। बच्चों से पुस्तक पढवाई गई तथा प्रश्न पूछे गये, जिनका बच्चे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राआंे का लर्निंग आउटकम्स कक्षानुरूप न पाये जाने के कारण विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश दिये गये।

उच्च प्राथमिक विद्यालय खरसुली, विकास खण्ड फिरोजाबाद में उनके द्वारा अपरान्ह 01ः40 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय खरसुली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत 102 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 44 उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने कक्षा कक्ष में जाकर बच्चों से प्रश्न पूछे गये, जिनका उनके द्वारा संतोषनक उत्तर नहीं दिया गया। विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राआंे का लर्निंग आउटकम्स कक्षानुरूप न पाये जाने एवं छात्र-छात्राआंे की उपस्थिति कम पाये जाने के कारण विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश दिये गये।

अंत मंे प्राथमिक विद्यालय नगला डरूआ, विकास खण्ड फिरोजाबाद में उनके द्वारा अपरान्ह 01ः50 बजे प्राथमिक विद्यालय नगला डरूआ, विकास खण्ड फिरोजाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पायी गयी। कक्षा 1 व 2 के बच्चांे से अंग्रेजी वर्णमाला व गिनती पूछी गयी। बच्चों के लर्निंग आउटकम्स पर विशेष ध्यान देने हेतु समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया गया तथा लर्निंग आउटकम्स में अपेक्षित सुधार होने तक समस्त स्टाफ का वेतन रोके जाने के निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विवके कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

Hollywood Movies