👉सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक स्व०श्री आरिफ सिद्दीकी (नेता जी) की पुण्य तिथि पर पूरे एक सप्ताह तक चल रहा है कार्यक्रम
👉सामाजिक सौहार्द व असहाय लोगो की मदद करके मनाई जा रही है पुण्य तिथि
संवादाता गुरदीप सिंह
फफूंद/औरैया
प्रदेश की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी (रजि०) उ०प्र० कमेटी के संस्थापक स्व० श्री आरिफ सिद्दीक़ी (नेता जी) की पुण्य तिथि 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक मना रही है। जिसमे सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का लोगों से आग्रह कर हर रोज़ स्कूलों में जाकर फल वितरित किये जा रहे हैं व असहाय लोगो की मदद की जा रही है। नेता आरिफ सिद्दीकी जी ने हमेशा गरीब और असहाय लोगो की मदद की और अपने क्षेत्र को एक नई दिशा देने के साथ साथ इस कमेटी की नींव रखी जिसके अंतर्गत लोगो को शिक्षा के प्रति, मतदान के प्रति, सरकारी योजनाओं के लिए जाग्रत करने का काम किया। कमेटी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेता जी की पुण्य तिथि 14 अप्रैल को मनाने के साथ-साथ एक सप्ताह तक कार्यक्रम कर रही है जिसमे लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का आह्वान Bकरने के साथ साथ स्कूलों में फल वितरित कर रही है इसका समापन कमेटी 20 अप्रैल को स्कूलों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करके करेगी।