Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    वरिष्ठ पत्रकार आशु भदोरिया कानपुर मंडल के बने अध्यक्ष, मीडिया अधिकार मंच के अध्यक्ष दी बधाई

     मंडल अध्यक्ष बनने पर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बधाई

     पत्रकारिता व पत्रकारों की स्वतंत्रता को मजबूत बनाये रखने हेतु, अब पत्रकारों बिधानसभा व संसद तक पहुंचना जरूरी है ।

     मौजूदा सरकार के डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से कहा था कि पत्रकारिता छोड़कर राजनीति करो 


    संवादाता गुरदीप सिंह 

     औरैया- जनपद के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार साथी आशु भदोरिया को सूबे की केन्द्र सरकार के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष के.बी. भारती ने जिले के बरिष्ठ पत्रकार साथी आशु भदोरिया को कानपुर मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है तथा प्रदेश अध्यक्ष के. बी. भारती ने बताया कि आशु भदोरिया के कानपुर मंडल अध्यक्ष बनने पर केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी मजबूती प्रदान करेगी, आपको बताते चलें कि यह वही आशु भदोरिया है जो 2012 में दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी का विधानसभा का चुनाव भी लड़ और काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था, मगर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान जी के निधन के बाद पार्टी में फूट पड़ गई, मगर आंसू भदोरिया ने चिराग पासवान जी का साथ नहीं छोड़ा और उनसे सम्पर्क बनाये रखे, इसी कारण से केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान ने आशु भदोरिया को कानपुर मंडल की अहम जिम्मेदारी सौंप दी और संगठन को मजबूत करने के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी के बारे में जुट जाने के लिए कहा है वहीं आंसू भदोरिया ने बताया कि कानपुर मंडल के सभी जिलों के अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं, जिले के बरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर के बेहद करीबी आँसू भदौरिया को लोक जनशक्ति पार्टी का कानपुर मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर बेहद खुशी जताते हुये, मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने कहा है कि करीब दो वर्ष पूर्व सूबे के मा. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवाल पूछने पर कहा था कि पत्रकारिता छोड़कर राजनीति करो, जिसका जवाब उन्हें शीघ्र दिया गया था कि अब देश का पत्रकार पत्रकारिता भी करेगा और राजनीति भी करेगा, लोक जनशक्ति पार्टी की अहम जिम्मेदारी मिलने पर हमारे बरिष्ठ पत्रकार साथी आंसू भदौरिया ने हमारे मिशन का शुभारम्भ कर दिया है, अब जल्द ही पत्रकार बिधानसभा से लेकर लोकसभा तक पहुंचकर पत्रकारों की आवाज उठायेंगे, वहीं बरिष्ठ पत्रकार आंसू भदौरिया के मनोनय पर जनपद के  कई गणमान्य व्यक्तियों ने आंसू भदौरिया को सुभकामनाये, बधाइयां दी जिनमें से डॉ उमेश चंद्र, विकास चौहान विक्रांत तोमर योगेंद्र गोस्वामी अजीत तिवारी शिवम दिक्षित डॉक्टर दिलीप विश्वास प्रिंस शुक्ला विनीत शुक्ला मानसिंह दोहरे सलीम चिश्ती डॉ अनवर अहमद अमर सिंह पाल आदि लोगों ने खुशी जताई है,

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies