दूध देकर घर लौट रहे दो नाबालिक बच्चो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत।
संवादाता गुरदीप सिंह
औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 मुरादगंज ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनो नाबालिक युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। उत्कर्ष उर्फ कल्लू यादव पुत्र बृजेश सिंह उम्र करीब 15 वर्ष निवासी पुर्वामाशुख मंदीप यादव पुत्र अजब सिंह उम्र करीब 12 वर्ष निवासी पुर्वामाशुख मुरादगंज अजीतमल दूध देकर वापस लौट रहे थे दोनों बच्चे अपनी साइकिल से मुरादगंज से अपने गांव पुर्वामाशुख जा रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही अयाना थाना प्रभारी और अजीतमल कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे।अजीतमल कोतवाली प्रभारी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।