जहरीला पदार्थ खाने से नवविवाहिता महिला की मौत,दहेज उत्पीड़न को लेकर पति, सास,ससुर व जेठ पर लगाया आरोप ।
संवादाता शिवकांत
औरैया,अछल्दा:थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गुनौली के सुखदेव दीक्षित पुत्र स्वर्गीय रामसनेही की पुत्री शैव्या उम्र 25 वर्षीय की शादी अछल्दा थाना क्षेत्र गांव दलीपुर निवासी प्रवीन उर्फ मोहन पुत्र चंद्रप्रकाश पाण्डे की 10 फरवरी 2023 में हुई थी शादी के चौथे दिन से ही मेरी पुत्री को ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते चले आ रहे है मेरी पुत्री एक वर्ष से अपने मायके रह रही है शनिवार सुबह मेरी पुत्री ने जहरीला पदार्थ खा लिया, गंभीर हालत को देखते हुए परिवारीजन ने सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अपनी पुत्री को ले आकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कर फोरेंशिक टीम आदेश कुमार,ब्रज किशोर,विनोद कुमार ने मृतका का सैंपल लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है