Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    औरैया: बारिश चलते जमीन धसने से बोरबेल में गिरी आठ बकरियां।

     

    संवादाता गुरदीप सिंह 

    औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के इकबालपुर में गुरुवार देर रात को बारिश के चलते प्रेम सिंह के खेत पर बने बोरवेल की कोठारी की जमीन दास गई इससे कोठारी की दीवार में भरवारा कर गिर गई। इससे कोठरी में बंधी आठ बकरियां भी बोरवेल में चली गईं। मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी से बकरियों से शव बाहर निकलवा रही है। प्रेमसिंह ने बताया कि उसने खेत में नौ साल पहले बोर करवाया था। बोर खराब हो जाने पर उसने पास में ही दूसरी बोरिंग करवा ली थी। इस बोरिंग की कोठरी में वह अपनी आठ बकरियों को बांधता था। दो दिन से हो रही बारिश का पानी पुरानी बोरिंग में जाने से वह गुरुवार रात को बैठक ले गई। इससे कोठरी जमीदोज हो गई व आठों बकरियां भी बोरवेल में चली गईं।  सूचना पर सीओ अजीतमल अशोक कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और जेसीबी से बकरियों के शव निकलवाना शुरू किया।  बकरियों के शव बाहर निकाल लिए गए। साथ ही पशु चिकित्सक उमेश राजपूत व लेखपाल योगेंद्र कुमार को भी मौके पर बुलाया। लेखपाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि बकरियों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी जायेगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies