ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
औरैया-संजीव कुमार सन ऑफ रामबाबू चंद पुर निवासी हैं संजीव कुमार ने कलश सीड्स कंपनी से 36 हजार का बीज लिया था, कंपनी ने बेहतरीन नाशिक क्वालिटी कहकर संजीव कुमार किसान को बीज दिया था, इसके उपरांत संजीव कुमार ने खाद पानी मेहनत लागत लगाकर लगभग 3 लख की लागत लगाकर पौध को तैयार किया था
लेकिन अंत में प्याज की गांठी भी नहीं पड़ी और पूरे 3:30 एकड़ में छूछ ही छूछ हो गया, संजीव कुमार किसान ने जब शिकायत कलश सीड्स कंपनी से की तो
फील्ड मैनेजर पवनेस कुमार सन ऑफ अवध बिहारी, ग्राम डढवापुर रूरगांव कानपुर देहात जब0किसान के खेत पर मुआयना करने के लिए आए, तो हकीकत देखकर हुए हैरान क्योंकि साढ़े तीन एकड़ में फसल हुई जीरो, कोई भी क्वालिटी नहीं दिखी कंपनी के मैनेजर ने कहा मार्च की क्लोजिंग चल रही है इसके बाद देखते हैं, फिलहाल किसान को कोई सटीक जवाब न देकर तसल्ली का हवाला देकर टहला दिया गया, है, अब देखना यह है कि क्या सीड्स कंपनी किसान के नुकसान की भरपाई करेंगे या नहीं किसान का पूरा परिवार रोजी-रोटी किसानी खेती से चलता है, लगभग में 10 लाख का घाटा हो चुका है संजीव कुमार किसान को , मायूस दुखी परिवार में बहुत बड़ा संकट खड़ा हो चुका है।
फसल पर निर्भर किसान, कंपनी के बीज पर करता रहा भरोसा घाटे की सौदा कर बैठा, यदि नहीं होगी सुनवाई तो सीड्स कंपनी पर किसान संजीव कुमार करेंगे मुकदमा, क्योंकी खेती से ही अपना परिवार चलते हैं इतना बड़ा घाटा होने के बावजूद पूरा परिवार दुखी है अब देखना यह है कि क्या शासन व प्रशासन एवं एग्रीकल्चर के अधिकारी संजीव कुमार की मदद करते है या नहीं।