पूर्व MLA विजय मिश्रा पर हत्या, दुष्कर्म समेत दर्ज हैं 83 गम्भीर अपराध के मामले।
बड़ी संख्या में फोर्स के साथ अल्लापुर में पहुंची भदोही की पुलिस ने माफिया विजय मिश्रा के इस करोड़ों की संपत्ति को कुर्क कर दिया। साथ ही मुनादी भी कराई गई। इसके पहले माफिया के कई करीबियों के साथ ही बेटी सीमा मिश्रा और भतीजे पूर्व ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा की भी करोड़ों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है !!
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
प्रयागराज शहर के अल्लापुर में स्थित पुराना साकेत हॉस्पिटल की बिल्डिंग को भदोही पुलिस ने बुधवार को कुर्क कर दिया। यह संपत्ति ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बताई जा रही है। विजय मिश्रा इस समय जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ भदोही और प्रयागराज सहित यूपी के कई जिलों में विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आज की यह कार्रवाई भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की है !!
बड़ी संख्या में फोर्स के साथ अल्लापुर में पहुंची भदोही की पुलिस ने माफिया विजय मिश्र के इस करोड़ों की संपत्ति को कुर्क कर दिया। साथ ही मुनादी भी कराई गई। इसके पहले माफिया के कई करीबियों के साथ ही बेटी सीमा मिश्रा और भतीजे पूर्व ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्र की भी करोड़ों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। यह सभी संपत्ति प्रयागराज शहर के विभिन्न इलाकों में हैं। पुलिस के अनुसार माफिया की यह सारी संपत्ति आपराधिक कृत्य से बनाए गए धन से अर्जित की गई है !!
विजय के ऊपर दर्ज हैं 83 मामले"
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के ऊपर हत्या, लूट, छिनैती, मारपीट, संपत्ति हड़पने और दुष्कर्म सहित 83 मामले दर्ज हैं। इस समय वह आगरा जेल में दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा है। इधर पुलिस लगातार उसके कुनबे और करीबियों पर कार्रवाई कर रही है। अपराध से अर्जित उसकी सम्पत्तियों को पुलिस लगातार जब्त करने का कार्य रही है !!
भदोही के जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह की अदालत ने बीते 15 मार्च को प्रयागराज के बाघम्बरी गृह संस्थान योजना भवन संख्या 48 आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन, जो कि साकेत हॉस्पिटल के नाम से संचालित किया जा रहा था। उसे कुर्क करने का आदेश दिया था। इस भवन की अनुमानित कीमत 35 करोड़ पांच लाख रुपये है। इसे विजय मिश्रा ने अपने दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से खरीदी थी। मजिस्ट्रेट ने कहा कि पूर्व विधायक ने अपने अवैध धन को वैध रूप देने के लिए इसे हॉस्पिटल के रूप में संचालित करा रहा है !!
पूर्व विधायक की कई और संपत्तियों पर हो चुकी है कार्रवाई।
इसी तरह जिला मजिस्ट्रेट ने सरिता विहार नई दिल्ली स्थित कोपिया बिल्डिंग के द्वितीय तल पर आधुनिक सुविधाओं से सुस्सजित भवन जिसकी अनुमानित कीमत 70 करोड़ और आनंद लोक नई दिल्ली के प्रथम तल आधुनिक सुविधाओं वाले भवन जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये है। उसे कुर्क करने आदेश दिया। सरिता विहार नई दिल्ली की कोपियां बिल्डिंग के दूसरे तल को उसने पत्नी रामलली मिश्रा, बेटी सीमा मिश्रा और दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से खरीदी थी। वहीं आनंद लोक के भवन को उसने अपने बेटे विष्णु मिश्रा के नाम से खरीदी थी !!
जिला मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश के तहत जिले की पुलिस ने प्रयागराज और नई दिल्ली पहुंचकर स्थानीय पुलिस व प्रशासन के सहयोग से दोनों संपत्तियों को कुर्क कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद प्रयागराज और नई दिल्ली पहुंचकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त करीब 113 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है। अपराध नियंत्रण और बाहुबलियों पर शिकंजा कसने की कड़ी में आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी !!