ब्लाक सभागार में हुयी पंचायत सहायकों की मीटिंग।
संवादाता शिवकांत
औरैया -क्षेत्र के ब्लाक अजीतमल के सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय पंचायत सहायकों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर विधिवत क्रियान्वयन के लिए आज सहायक खन्ड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार दुवे ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी पंचायत सहायक गांव के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करते हुए सरकार द्रारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पात्र लोगों को उसका लाभ देने के लिए कार्य समय से निष्पादित कर लक्ष्य को पूर्ण करने में प्रयासरत रहे।किसी भी नागरिक को परेशान न होना पड़े जिसके लिए पंचायत सचिवालय में काम पूर्ण समय करें।
सभागार में आयोजित बैठक में आयुष्मान कार्ड,सीएससी संचालन हेतु निर्धारित दिशा निर्देश परिवार एक्जिस्ट अद्यतन डिफेट,आदि कार्यों में प्रगति लाते हुए समय से काम पूर्ण कर ले।वहीं मीटिंग में सभी पंचायतों के आथे पंचायत सहायकों की उपस्थिति पर एडीओ अजीतमल नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी मीटिंग में समय उपस्थित होने की बात कही।इस मौके पर ब्लाक कोर्डिनेटर योगेश कटियार,पंचायत सहायक अमन,अंशुल, महेन्द्र प्रताप यादव,शिप्रा,आर्या तोमर,संगीता आदि मौजूद रहे।