प्रशासन की अनदेखी से सड़क हुई गड्ढों में तब्दील, कई गिरकर हुए चुटहिल
जिम्मेदार अधिकारियों की नजरों से सड़क हुई गायब
संवादाता शिवकांत
औरैया। औरो, मढाहदासपुर मार्ग दिन प्रतिदिन सड़क हादसों का कारण बनती जा रही है। जर्जर एवं गड्ढों वाली सड़के आखिर यह सब कब तक चलता रहेगा। क्या जर्जर पड़ी सड़कों की मरम्मत कराना प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है?
एक ऐसी ही सड़क जो लगभग पिछले 10 सालों से गड्ढों को अपनी गोद में समेटे हुए हैं। ग्राम जौहर से लेकर याकूबपुर मोड तक 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क की आज वह हालत हो गई है कि किसी बाहन से चलना तो छोड़ो इस पर आज साइकिल से भी चलना मुश्किल हो गया है। 3 ग्राम पंचायत एवं लगभग 7 छोटी-बड़ी सड़कों को अपने साथ जोड़ती है। यह सड़क पूरे दिन व्यस्त रहती है। इस सड़क पर स्कूली बच्चे, राहगीर, काम करने वाले व अन्य लोग एवं वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इतनी व्यस्त व क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद प्रशासन व क्षेत्र के क्षेत्रीय नेताओं ने सड़क पर कोई भी ध्यान नहीं दिया। आज इस सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है आखिर इसका कौन जिम्मेदार है। सीएम योगी जी के सख्त आदेश के बाद भी अधूरी पड़ी सड़के,गड्डा मुक्त सड़को की खोल रही पोल। इस सड़क की बनने की बात तो कई कोसो दूर है,यहाँ तो मरम्मत भी कई वर्सो से नही हुई है। बरसात के मौसम में गड्डो में पानी भर जाने से सड़क का नाम ही खत्म हो जाता है दिखता है तो केवल पानी और गिट्टी।