Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail

एक ही रात में चोरों ने दो गांवों में चोरी की घटना का दिया अंजाम।

 👉एक रात मे चोरों ने दो गांवों मे धावा बोलकर दो घरों मे की चोरी

👉पाता चौकी क्षेत्र के गाँव तर्रई एवं नगर क्षेत्र के गाँव फक्कड़पुर गुरुवार रात हुई चोरी की घटना

👉चोरी करने के बाद गाँव तर्रई में घर के मुख्य दरवाजे को कपड़े से बांधकर गये चोर


संवादाता शिवकांत 

फफूँद,औरैया।  सर्दी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र मे चोरी की घटनायें होना शुरु हों गई है। बीती रात थाना क्षेत्र के दो गावों मे चोरों ने दो घरों मे नकदी जेवरात चोरी कर लिए। सुबह जागने पर चोरी की घटनाओं का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।


      गुरुवार की बीती रात किसी समय फफूँद थाना क्षेत्र की पाता चौकी क्षेत्र के गाँव तर्रई निवासी अस्वनी कुमार पुत्र राम सिंह वाथम के घर मे बदमास जीने के रास्ते घर मे उतर आये, कमरे की कुण्डी खोलकर उसमे रखी अलमारी का ताला खोल लिया बता दें कि अलमारी की चाबी भी पास मे रखे सिंगारदान पर रखी थी, अलमारी मे रखे जेवर जिसमे सात सोने की अगूंठी, एक जोड़ी ब्रजबाला, एक जोड़ी बाला, कमर की कंधनी, तीन जोड़ी पायल,एक ॐ तथा सत्तरह हजार पांच सौ रूपये नकद चोरों ने पार कर दिए ग्रहस्वामी के अनुसार लगभग दो लाख की चोरी हुई है चोरी की घटना वाली रात घर मे अस्वनी कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी व पुत्र आर्यन के साथ घर के बाहर वाले कमरे मे सो रहा था। घर का जीना खुला हुआ है चोर जीने के रास्ते घर मे घुस आये तथा चोरी करने के बाद भागते समय घर के मैन दरवाजे को बाहर से कपड़े से बांध गये। सुबह जागने पर चोरी का पता चला। दूसरी चोरी की घटना नगर क्षेत्र के गाँव फक्कड़पुर निवासी आत्मप्रकाश के घर हुई उन्होंने बताय कि चोरो ने कमरे मे लगे ताले को तोड़कर अलमारी मे रखे दस हजार रूपये तथा पांच साड़ियां एवं पुत्र बधू के बैग मे रखे एक हजार रूपये चोरों ने पार कर दिए। पीड़ितों ने  थाने मे चोरी के प्रार्थना पत्र दें दिए है। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर चोरी के घटनाओं की जांच की है। थानाध्यक्ष फफूँद सुरेश चंद ने बताया कि गाँव तर्रई के चोरी पीड़ित ने   चोरी के संबंध मे कोई कार्यवाही न करने का प्रार्थना पत्र दिया है जबकि गाँव फक्कड़पुर मे एक हजार रूपये की चोरी पीड़िता ने बताई है प्रार्थना पत्र मिला है जांचकर कार्यवाही की जाएगी l

Hollywood Movies