Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    औरैया: नहर पुल व कस्बा अंदर लगा हाइट गेज वाहन चालक परेशान।

     नहर पुल व कस्बा अंदर लगा हाइट गेज वाहनों का निकलना बंद

    168 वर्ष पुराना नहर पुल हुआ जर्जर,एंबुलेंस तक ऊँचाई के निकल सकेंगे वाहन

    संवादाता शिवकांत 

    अछल्दा,औरैया। कस्बा अछल्दा का निचली गंग नहर पुल 168 वर्ष पुराना जीर्ण शीर्ण हालत में हो जाने से जिला प्रशासन ने भारी वाहनों का नहर पुल से निकलने पर रोक लगा देने बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के निर्देशन में विभाग की तरफ से  बुधवार को नहर पुल समेत हरीगंज बाजार फफूंँद रोड़ पर  हाईट गेज लगा देने से भारी वाहन  न तो पुल न ही कस्बे से गुजर पाएंगे।वैकल्पिक मार्गो से आवाजाही शुरू गई है।

            कस्बा अछल्दा स्थित निचली गंग नहर पुल वर्ष 168 का बना हुआ था जो जर्जर हालत में होकर पुल के नीचे आर्च से ईंटे निकलने से खतरा बन गया था।सिचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण करते हुए पुल से निकलने वाले भारी वाहनों के चलते चेतावनी बोर्ड लगा दिए गये थे। सोमवार शाम को पीडब्ल्यूडी की तरफ से हाइज गेज लगाने के लिए हाइड्रा मशीन से गड्ढा हो रहे थे, इस दौरान जलापूर्ति वाली पाइप लाइन भूमिगत क्षतिग्रस्त होने से कार्य नही हो पाया था। विभाग के ठेकेदार ने हाइज गेट नहर पुल पर  दूसरा फफूंद रोड़ हरीगंज बाजार लगा दिए जाने से भारी वाहनों का निकलने पर प्रतिबंध लगते ही कस्बे में और रेलवे स्टेशन की 13 बी क्रासिंग पर जाम की समस्या का हल हो गया। औरैया एवं अछल्दा से बिधूना की ओर जाने वाले भारी वाहन अछल्दा महेवा मार्ग पर स्थित छछूंँद से घसारा, घसारा से नेविलगंज बहारपुर मार्ग  से नेविलगंज होते हुये बिधूना तक पहुंचेंगे,जबकि बिधूना से अछल्दा, औरैया आने के लिए बिधूना हरचंदपुर दिबियापुर मार्ग पर स्थित हरचंदपुर से पाता, फफूंद होते हुए औरैया तक मार्ग का प्रयोग करेंगे।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies