निजी क्षेत्र के संबद्ध सेवा प्रदाताओं के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों की समन्वय एवं क्षमता वर्धन बैठक सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़
फिरोजाबाद: परिवार कल्याण में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता, स्वीकार्यता व पहुँच बढ़ाने के लिए विभाग प्रयासरत है । इसी क्रम में बृहस्पतिवार देर शाम को सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन राम की अध्यक्षता में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से जनपद के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय एवं क्षमता वर्धन बैठक का आयोजन किया गया।
सीएमओ डॉ. रामबदन राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को परिवार नियोजन संबंधी कार्यक्रमों का डाटा हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सही और समय पर डाटा प्राप्त होने से कल्याणकारी योजनाओं को बनाने में मदद भी मिलती है।
परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. फारूक अहमद ने कहा कि जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रमों को बढ़ाने और जन जागरूकता पैदा करने के लिए आंकड़े बहुत जरूरी है जिससे हमें जिले की अनमेट नीड के साथ साथ परिवार नियोजन के साधनों की डिमांड भी प्राप्त होगी l उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी लाभार्थियों को सुगमता से दी जा सकती है।
कार्यक्रम में पीएसआई के प्रोग्राम मैनेजर अनिल द्विवेदी ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से परिवार नियोजन के कार्यक्रमों की तथा उनको एचएमआईएस पोर्टल पर दर्ज करने के लिए आवश्यक जानकारी दी।
क्षमता वर्धन बैठक में प्रतिभाग करने आई निजी चिकित्सालय की डॉ. पूनम अग्रवाल ने बताया कि मेरे अस्पताल में आने वाले 15 से 49 वर्ष तक के योग्य दंपति को ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ के सभी साधनों की जानकारी देने के साथ उन्हें सेवा दिलाई जाए बैठक में प्राप्त जानकारी के पश्चात मेरे द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा । उन्होंने ने बताया कि परिवार नियोजन संबंधी साधनों की जानकारी पोर्टल पर भी अपलोड हो यह भी सुनिश्चित करेगी ।
बैठक में डॉ हंसराज, डीपीएम मो आलम, रवि कुमार, अरविंद चौधरी, पंकज पाठक, प्रबल प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, डॉ रवीश, पीएसआई के प्रोग्राम समन्वयक पंकज, मंडलीय कंसल्टेंट इरशाद, एमएनई अफजल शामिल थे।