Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कानपुर देहात: जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लोगों की सुनी समस्याएं, जिम्मेदार अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

     👉जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लोगों की सुनी समस्याएं, शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश

    👉प्राप्त शिकायतों का अधिकारी गुणवत्तापूर्ण, ससमय करें निस्तारण: जिलाधिकारी

    👉भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करायें निस्तारण: जिलाधिकारी

     

    संवाददाता कुलदीप कुमार 

    कानपुर देहात:  जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह  द्वारा तहसील डेरापुर में लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें राजस्व की 45, पुलिस 15, विकास 6, विद्युत 10 तथा अन्य 09 शिकायतें रहीं।  

     जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं/ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर, मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्रवाही की जाय। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न अन्य विभागों की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण  सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया गया तथा स्टालों पर उपस्थित अधिकारियों  एवं कर्मचारियों को प्राप्त  हुई  शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने हेतु निर्देश दिए। 

    इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, उप जिलाधिकारी डेरापुर, क्षेत्राधिकारी डेरापुर, परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies