बाइक में स्कूली बस ने मारी टक्कर,सैफई रेफर l
संवादाता शिवकांत
औरैया: अस्तु की ओर से आ रहे बाइक सवार को स्कूली बस ने टक्कर मार दी l जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गयाl घायल अवस्था में सीएससी अजीतमल भर्ती करायाl जहां हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया हैl
पवन कुमार पुत्र रामसेवक उम्र 35 वर्ष अस्तु से अपने घर थाना इकदिल जिला इटावा की ओर जा रहा था l तभी बीआर एस डी की स्कूली बस ने अस्तु में टक्कर मार दी lजिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयाl घटना पर पहुंचे अस्तु चोकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने घायल पवन कुमार को एंबुलेंस की सहायता से सीएससी अजीतमल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दियाl