जनपद के बीज प्रतिष्ठानों पर संयुक्त टीम द्वारा कुल 34 छापे डालकर 29 बीज नमूने एवं 04 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
संवादाता कुलदीप कुमार
कानपुर देहात: अपर मुख्य सचिव कृषि उ0प्र0 शासन के रेडियोग्राम के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा निर्धारित मूल्यों पर बीज को उपलब्ध कराने एवं कृषकों में वितरण कराने के लिए जनपद में चार संयुक्त टीमें गठित कर उनकों तहसील आवंटित कर बीज प्रतिष्ठानों पर अचैक छापे डाले गये। जनपद में कुल 34 बीज प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 29 नमूने ग्रहित किये गये 04 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिला कृषि अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य कानपुर देहात के द्वारा तहसील भोगनीपुर/सिकन्दरा में छापे की कार्यवाही की गयी। जिसमें 15 बीज प्रतिष्ठानों से कुल 15 नमूने ग्रहित किये गये। आदर्श बीज भाण्डार पुखरायाॅ,किसान बीज एजेन्सी,ओम बीज भण्डार मण्डी रोड पुखरायाॅ, कटियार बीज भण्डार राजपुर के द्वारा प्रतिष्ठान बन्द कर चले जाने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
उप कृषि निदेशक कानपुर देहात एवं जिला उद्यान अधिकारी कानपुर देहात के द्वारा तहसील अकबरपुर में 07 बीज प्रतिष्ठानों में छापा डालकर 06 नमूने ग्रहीत किए गये। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी डेरापुर एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता कानपुर देहात के द्वारा तहसील मैथा एवं रसूलाबाद में 05 बीज प्रतिष्ठानों में छापा डालकर 02 नमूने ग्रहीत किए गये। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अकबरपुर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कानपुर देहात के द्वारा तहसील डेरापुर में 07 बीज प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 06 नमूने ग्रहीत किए गये।
समस्त बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि बीज का वितरण निर्धारित मूल्य पर बिक्री करें। साथ ही स्टाक रजिस्टर वितरण रजिस्टर एवं स्टाक रेट बोर्ड आदि अभिलेखों को अद्यतन रखा जाये। यदि बीज विक्रेता द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नही किया जाता है तो उसके विरूद्व बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 एवं बीज अधिनियम 1966 के प्राविधानों के अनुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।