संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
संवादाता शिवकांत।
औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सती के पूर्वा का मूल निवासी है प्रताप पुत्र रामेश्वर दयाल उम्र 58 वर्षीय ने अपने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण खेत पर जाकर बमूल के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।मृतक के एक लड़का है जिसका नाम प्रिंश ने बताया सुबह 7 बजे से अपने पिता को आस पास क्षेत्रों में ढूढा मगर कोई पता नहीं चला जब गांव गए तो दो ने बताया में चारा लेने खेत गई उसी समय वमूल के पेड़ पर शव लटका देख महिलाओं के होश उड़ गए।और भागते हुए गांव वालो ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और मौके पर मृतक की पत्नी राधा देवी ब लड़का प्रिंस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को लटका देखा तो होश उड़ गए।पत्नी व बेटा सहित वेहोस हो गए ।वही गांव के प्रधान सहित मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक शंभू नाथ उपनिरीक्षक पहलवान सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर । शब का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के भेज दिया ।भाई को घर छोड़ कर में टहलने चला गया जब टहलकर घर वापस आया तो देखा।भाई रणवीर ने कमरे के अंदर फांसी पर झूलता मिला।दीपक ने पुलिस को घटना सूचना अछल्दा को दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश चौहान कस्बा इंचार्ज अवधेश तिवारी घटना स्थल पर पहुंच कर क्षेत्राधिकारी विधूना अशोक कुमार को सूचना दी मौके पर पहुंच कर कमरे के अंदर लटके शब को उतारकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।