Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail

कानपुर देहात: वीरों का वंदन कर निकाली गई भव्य अमृत कलश यात्रा

 👉आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन, अमृत कलश यात्रा का हुआ भव्य आयोजन।

👉जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियां की उपस्थिति में भव्य रैली निकालकर अमृत कलश को राजधानी के लिए किया गया रवाना।


संवाददाता कुलदीप कुमार 

कानपुर देहात: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन, अमृत कलश यात्रा के तहत जनपद में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का माननीय राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सामुदायिक भवन इको पार्क में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर संस्कृति विभाग से आए आयुष द्विवेदी द्वारा प्राचीनतम् ध्रुपद गायन की प्रस्तुति कर देश के वीरों को याद किया गया, साथ ही विद्यालय के छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। नगर निकायों व विकास खंडों से लाये गए अमृत कलश का माननीय मंत्री जी व जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, रसूलाबाद विधायक पूनम शंखवार द्वारा स्वागत किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए माननीय मंत्री जी देश के वीरों को याद करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा लाई गई मिट्टी से कर्तव्य पथ इंडिया गेट पर अमृत वाटिका तथा अमृत महोत्सव स्मारक की स्थापना की जाएगी यह हम सबके लिए गर्व की बात है। इसी दौरान माननीय राज्य मंत्री द्वारा सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर आए हुए अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला, रसूलाबाद विधायक पूनम शंखवार ने भी अपने-अपने विचारो से देश के वीरों को याद कर, मिट्टी को नमन किया गया।

तदोपरान्त समुदायिक भवन इको पार्क से शहीद स्मारक तक मा0 जनप्रतिनिधियों व  जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 आदि के साथ युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, स्कूल के छात्र छात्राओं, गणमान्यजनों की उपस्थिति में भव्य रैली निकालकर अमृत कलश को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के नेतृत्व में लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों में अरविन्द कठेरिया, श्याम सिंह सिसौदिया आदि के साथ अधिकारीगणों में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता,  जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला ग्राम्य विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी  रिद्धि पांडे, पीडी, डीपीआरओ, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Hollywood Movies