ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद के थाना उत्तर अंतर्गत मोहल्ला सरस्वती नगर मे मौजूद राशन डीलर बाल किशन दिवाकर कार्ड धारक जनता को मिट्टी मिला हुआ बाजरा वितरित किया जाता रहा । जब इस मामले में कार्ड धारक ने सबाल उठाए तो कहा गया । यह राशन एफ सी आई गोदाम से आया हुआ है। इसे ही वितरण किया जाएगा । अखिरकार आप बाजरे की हालत देंखे तो बाजरे मे मिट्टी की मात्रा भरपूर मिलेंगी । सवाल खड़ा होता है । गरीब जनता को मिट्टी का मिलावटी राशन खाना पड़ेगा । सवाल यह भी खड़ा होता है । इस राशन पर रोक क्यों नहीं लगाई गई। उत्तर प्रदेश सरकार फ्री राशन देने की बात करती है । लेकिन इस फ्री राशन को भला कोई कैसे खा सकता है । यह सवाल जिम्मेदार अधिकारी से है । क्या अधिकारियों के बच्चे इस पौष्टिक राशन को खा सकते है । अगर नहीं तो गरीबो के बच्चों को एसा राशन क्यों वितरण किया जाता रहा । क्या इसी मिलावटी राशन के दम पर भाजपा दोबारा सत्ता मे आना चाहती है । सवाल और भी उत्तर प्रदेश की सत्ता पर उठते है लेकिन जवाब कोई नहीं ।