ब्रेकिंग न्यूज फिरोजाबाद
संवादाता सुनील निषाद
गोवंशों से परेशान किसानों ने मरघटी में गोवंसों को किया बंद
ग्रामीणों ने पकड़े 50 से अधिक गौवंश
किसनों की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे गोवंश
ग्रामीणों का प्रशासन पर आरोप कोई नहीं है किसानों की सुनने वाला
ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन हो रही है कई बीघा फसलें बरबाद
कल रात से गौवंश को मरघटी में किया है बंद
शिकायत है कि अधिकतर अधिकारियों के नहीं उठते है सीयूजी नंबर।
अधिकारियों के विरोध में ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी
तहसील प्रशासन की लचर व्यवस्था से जनता परेशान
ग्रामीण भूखे प्यासे रहकर दिन ओर रातो कर रहें है खेतों की रखवाली,
मगर सुनने वाला कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं,
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला गंगाराम का मामला