राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज ग्राम प्रधान बिलासपुर बृजेश कुमार राजपूत व आश्रम के सहयोग द्वारा गांव में बने श्रद्धेसवर नाथ आश्रम में भंडारे का आयोजन करवाया गया।
संवादाता कुलदीप कुमार
कानपुर देहात: आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भब्य आयोजन किया जा रहा है वही आज जनपद कानपुर देहात के बिलासपुर गांव के समीप यमुना तट के किनारे पर बने श्रद्धेशवर आश्रम में ग्राम प्रधान बृजेश कुमार राजपूत व श्री 108 महंत विनोद कुमार के द्वारा भजन कीर्तन कर भंडारे का आयोजन करवाया गया इस आयोजन में गांव समेत क्षेत्रीय लोगों ने आश्रम में पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण किया।और नरायण टीम बृजेश राजपूत प्रधान, आशीष ,मनोज, प्रेम नारायण, गोविंद नारायण, मंगल, मदन गोपाल, पंकज ,अनुज राजपूत, पवन ,संजय, अंशु शुक्ला, ऋषि शुक्ला , आदि लोग उपस्थित रहे।