संवादाता सतेंद्र कुमार
शाहजहांपुर: बिलंदापुर रौजा कि रेलवे क्रासिंग पर सुबह पाँच बजे 11 गौवंशों कि ट्रेन से टकराने से मृत्यू हो गई,
मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय गौ रक्षक दल से बरेली मंडल कोषाध्यक्ष श्री अतुल रस्तोगी जी ने ग्राम वासियों से बात की तो किसी बताया कि ट्रेन लाइन के पास मे बगिया है वहाँ से गौवंशो का झुंड सुबह पाँच बजे एक साथ लाइन पर आ गया और दोनो तरफ से ट्रेने आ गई जिस कारड़ एक्सीडेंट हो गया,
और कुछ लोगों का कहना है कि इसके पीछे कोई अन्य कारण है, जो कि जाँच का विषय है, फिल्हाल मौके कि नजाकत को देखते हुये सरकारी तंत्र भी हरकत मे आया, जिसमे एस डी एम साहब सीवीओ साहब डीपीआरओ साहब तहसीलदार साहब बीडीओ भवलखेड़ा व थाना रौजा से एस एच ओ साहब सहित काफी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही
राष्ट्रीय गौ रक्षक दल कि ओर से मौके पर पहुंचे बरेली मंडल कोषाध्यक्ष अतुल रस्तोगी जी ने नगर निगम से जे सी बी मंगवा कर सभी गौवंशों का अंतिम संस्कार करवाया, इस सेवा मे साथ मे रहे जिला उपाध्यक्ष अंकित अवस्थी जी एवं जिला सचिव विवेक गुप्ता जी।