संवादाता सतेन्द्र कुमार गौतम
शाहजहांपुर: 78 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्य छावनी परिषद में स्थित शहीद सगांलय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री एवं सराहनीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। मुख्य अतिथि ने राजेंद्र लाहिड़ी, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, एवं अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को अभिवादन किया। साथ ही राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिमा दिलाई। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद मिथिलेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, ददरौल विधायक अरविंद सिंह, महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, के सी मिश्रा, शिल्पी गुप्ता, जितिन प्रसाद, डीपीएस राठौड़, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।