Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    शाहजहांपुर: थाना रोजा पुलिस ने बाइक चोरों का किया भंडाफोड, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

     थाना रोजा पुलिस द्वारा तीन मोटरसाईकिल चोरों को तीन अदद चोरी की मोटरसाईकिल व वाहन को काटने के उपकरणो सहित किया गिरफ्तार

         



                                                                       संवादाता सतेन्द्र कुमार 

              श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशनुसार, श्री संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में श्री बी.एस.वीर कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध रोकधाम व गिरफ्तारी वाँछित अभियुक्त के क्रम में श्री राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक रोजा के नेतृत्व मे थाना रोजा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन मोटरसाईकिल चोरों को तीन अदद चोरी की मोटरसाईकिल ( दो सही मोटरसाईकिल व एक अधकटी मोटरसाईकिल) के साथ किया गिरफ्तार ।


      दिनांक 30/08/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सल्लिया मोड पर बन्द पडे भट्टे के अन्दर तीन लोग चोरी की मोटरसाइकिले लेकर मोटरसाइकिल काटने की फिराक में हैं जो मोटरसाइकिल काटकर अलग-अलग कर कबाडी को बेच देते है अगर जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते हैं।  जिस पर  मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी तो तीन व्यक्तियों को गाडी खोलते व काटते हुए पकड लिया । जिन्होने अपने नाम क्रमशः 1.  नूर मोहम्मद उर्फ नीर पुत्र बिस्मील निवासी ग्राम कटघरा थाना हरियावा जिला हरदोई हाल पता शान्तिपुरम कालोनी शहवाज नगर थाना सदर बाजार जिला शाहजहाँपुर, 2. धर्मवीर पुत्र दाताराम निवासी ग्राम सूरतपुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी जिला शाहजहाँपुर ,3. मोहम्मद आसिफ पुत्र मासूक अली निवासी मो0 वाजिदखैर पक्काबाग थाना शाहबाद जिला हरदोई  बताये । जिनके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिल (एक सही मोटरसाईकिल व एक अधकटी मोटरसाईकिल) , 1670 रूपये नगद व 01 अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी एण्ड्राइड , 01 अदद मोबाइल लावा कम्पनी का कीपैड, रिन्च हथौडा व आरी बरामद हुये , इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणो द्वारा रोजा क्षेत्र से चोरी की गयी एक और मोटरसाईकिल थाना क्षेत्र शाहबाद जनपद हरदोई से बरामद की गयी । तीनों व्यक्तियों को उनके जुर्म धारा 35(1)/(2) / 106 BNSS व धारा 317(4)/ 317 (5) BNS  से अवगत कराकर समय करीब 05.05 बजे सल्लिया मोड पर बन्द पड़े भट्टे के अन्दर से हिरासत पुलिस मे लिया गया ।  अभियुक्तगण उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही के पश्चात मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies