संवादाता सतेंद्र कुमार।
शाहजहाँपुर: बदायू की घटना के बाद स्कूलों में लगें प्राइवेट वाहनों के खिलाफ एआरटीओं द्वारा सख्ती किये जाने से परेशान दर्जनों स्कूल वाहन चालकों के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खाँ आज कलेक्ट पहुंचे। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने एडीएम प्रशासन से मिलकर स्कूल वाहन चालको का उत्पीड़न बन्द करने की मांग की उन्होने कहा कि ये गरीब लोग अपना परिवार चलाने के लिये गाड़ियो से स्कूल में बच्चों को पहुचाने का कार्य करते है। जिसमे इनका मुश्किल से गुजर बसर हो पाता है। लेकिन हाल ही में जिला बदायूँ मे घटना हो जाने से कई बच्चों की जाने चली गई थी वहां घटना होने के बाद से लगातार ए०आर०टी०ओ० शाहजहाँपुर द्वारा इन लोगों के वाहनों को जबरदस्ती पकड़कर चालान किये जा रहे है। आरोप है कि एआरटीओ द्वारा 25 से 30 हजार रूपये जुर्माना वसूला जा रहा है। जो कि इन वाहन संचालको के बजट के बाहर है। जब कि वाहनों के बाकी पेपर पूर्ण है। उन्होंने ये भी बताया कि ए०आर०टी०ओ० का कहना है कि आप लोग स्कूलों से लिखित में आदेश करवाकर देने पर परमिट जारी किया जायेगा। तो वहीं स्कूल प्राइवेट वाहनों को लिखित में कोई भी पत्र देने को तैयार नहीं है जिसमें स्कूल की जिम्मेदारी बन जाये। उन्होने कहा कि अब इनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है जबकि ये लोग परमिट लेने को तैयार है। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने चेतावनी दी है कि अगर वाहन चालकों का उत्पीड़न बन्द नही किया गया तो समाजवादी पार्टी एआरटीओ कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन करने को मजवूर होगी।