ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद: दीपावली से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ घरों, घरों के आसपास और सरकारी कार्यालयों में सफाई का महाभियान चलाया जाएगा। जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के साथ आमजन भी सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देंगे। शुक्रवार को सीडीओ ने विकास भवन सभागार में बैठक कर जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
इस दौरान सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शहर से लेकर गांव-गांव सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद भी लोग सफाई के प्रति जागरूक नहीं हुए हैं। कूलर आदि में भरे पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिसके कारण डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। अब लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एवं दीपावली पर मां लक्ष्मी के आगमन को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जिला मुख्यालय सहित परिषदीय, माध्यमिक स्कूल-कालेज, सामुदायिक शौचालय, अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहकारी समितियों, राशन की दुकानों, पेयजल टंकी, गोशालाओं, खेल के मैदान, सरोवर, यमुना किनारे घाट आदि स्थानों पर श्रमदान कर सफाई की जाएगी।
डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि इसको सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इसलिए अधिकारी विभागीय कर्मचारियों के साथ मिलकर पहले से ही स्थान तय कर लें। उन्हें गूगल फार्म उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर श्रमदान करने वाले लोगों के नाम और फोटो अपलोड करने होंगे। मौके पर पीडी प्रदीप कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र, बीएसए आशीष कुमार पांडेय, डीआइओएस निशा अस्थाना, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी आदि अधिकारी उपस्थित रहे