हरियाणा के गुड़गांव में रहने वाली महिला को उतारा मौत के घाट।।
फ़िरोज़ाबाद की रहने वाली विवाहित महिला मुस्कान उर्फ कुशमा अपना पालन पोषण करने वके लिए हरियाणा के गुड़गांव गयी थी जंहा वो किसी कम्पनों में कार्य करती थी । तभी गुंडग़ांव के सोहना के थाना क्षेत्र भोंडसी में मौत के घाट उतार दिया गया ।
दरअसल मामला हरियाणा के गुंडग़ांव का जंहा फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश के महिला मुस्कान उर्फ कुशमा अपना पालन पोषण करने के लिए गुंडग़ांव गयी थी । इसी बीच मृतक महिला मुस्कान से उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद के झील की पुलिया निवासी बजरंग नगर के रहने वाले राजा और भाई विक्की यादव और रवि यादव के साथ साथी शिवम कश्यप दिनांक 10।8।2024 को मृतिका की सहेली काजल के घर पहुचकर मृतिका मुश्कान को अपने साथ ले गए । जब मुस्कान सहेली काजल के घर नही पहुची । तब जाकर काजल ने मृतिका के परिजनों को फ़िरोज़ाबाद फोन पर सूचना दी । आपकी मुस्कान घर नही लौटी । मृतिका मुस्कान के माता पिता गुंडग़ांव हरियाणा पहुचे ओर थाने में सूचना दी। सूचना देने के दौरान मृतिका के चिन्हों को बताया । थाने से सूचना मिलने पर बताया आपकी बेटी की हत्या कर दी गयी है।
मृतिका की माँ गीता देवी का कहना
मृतिका की माँ गीता देवी पत्नी वीरेंद्र ने बताया मेरी बेटी मुस्कान को राजा और उसका भाई विक्की यादव साथी शिवम कश्यप मृतिका मुस्कान की सहेली काजल के घर से मेरी बेटी मुश्कान को अपने साथ रात में ले गए है । जब आकर देखा तो मेरी बेटी की हत्या हो चुकी थी ।
- मृतिका के पिता का क्या है। कहना।।
मृतिका मुस्कान उर्फ कुसमा के पिता वीरेंद्र ने बताया कि मेरी बेटी कुशमा अपनी सहेली काजल के घर पर रह रही थी मृतका ने सहेली काजल से नौकरी लगवाने को कहा राजा यादव अपने भाई के साथ मिलकर अपने साथी को लेकर फोन द्वारा पता किया मुस्कान कहां पर है। मुस्कान ने कहा हम अपनी सहेली के घर पर ठहरे हुए हैं
दिनांक 9.8.2024 रात को 8:00 बजे फोन पर बात एवं मैसेज करते रहे मुस्कान कुशमा हम तुम्हारे घर के नीचे खड़े हैं हम तुम्हारी अच्छी नौकरी लगवा देंगे जैसे मेरी बेटी मुस्कान नीचे आई वैसे ही मेरी बेटी को दबंग ने गाड़ी में डाल लिया और ले गए सहेली काजल ने मृतक के पिता के साथ थाने जाकर आरोपियों के नाम बताएं पुलिस द्वारा जांच की जा रही है