Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    फिरोजाबाद: वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा के अध्यक्ष बने पार्षद मनोज शंखवार

     


    ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।

    फिरोजाबाद 21 जुलाई वीरांगना झलकारी बाई शोभा यात्रा समिति पंजीकृत का चुनाव संपन्न, पार्षद मनोज शंखवार अध्यक्ष चुने गए। वीरांगना झलकारी बाई शोभा यात्रा समिति की एक बैठक वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मी नारायण संखवार को अध्यक्षता में कबीर विद्या मंदिर शांति नगर में आयोजित की गई जिसमें वीरांगना झलकारी बाई जयंती शोभायात्रा  2024 के अध्यक्ष के चुनाव पर विचार विमर्श किया गया। चुनाव अधिकारी श्री रविंद्र सिंह संखवार ने सभी से अध्यक्ष पद हेतु नामांकन आमंत्रित किए  जिसमें श्रीमती राधा शंखवार, विनोद संखवार यतेंद्र संखवार और मनोज शंखवार ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनाव अधिकारी ने चारों प्रत्याशियों से आपसी सहमति बनाने का आग्रह किया जिसमें विनोद शंखवार और अतेंद्र शंखवार ने मनोज शंखवार पार्षद के पक्ष में अपने नामांकन पत्र वापस लिए। अंत में मनोज शंखवार पार्षद और श्रमिक नेत्री श्रीमती राधा शंखवार के मध्य अध्यक्ष पद के लिए खुला मतदान हुआ। जिसमें राधा शंखवार को केवल 05 मत प्राप्त हुए। मनोज शंखवार को 117 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मनोज शंखवार 112 मतों के भारी अंतर से विजई घोषित किए गए। इस अवसर पर अखिल भारतीय कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास शंखवार,कोरी समाज के जिला अध्यक्ष रामकिशोर संखवार, वरिष्ठ नेता रामदास मानव, डॉ बीपी सिंह,दिवारी लाल शंखवार, बृजलाल शंखवार,मनोज साउंड,अनिल शंखवार,कायम सिंह शंखवार,घनश्याम टेलर,राजाराम नेताजी,लायक सिंह शंखवार,रामकुमार शंखवार, ताराचंद्र शंखवार, निरांजना ,मिथलेश,नीतू शंखवार धनदेवी शंखवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव देव शंखवार ने किया।

    Tags

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies