आगरा के 22 थानों में लगाई गई मशीन, पुलिसकर्मियों का होगा डिजिटल रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश पुलिस को लगातार अत्याधुनिक संसाधनों से लैस कर रही योगी सरकार
संवादाता परवेज़ खान
आगरा। योगी सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस को लगातार अत्याधुनिक संसाधनों से लैस कर रही है। इसके साथ ही अब पुलिस विभाग में टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल हो रहा है। इसी कड़ी में आगरा पुलिस कमिश्नरेट के 22 थानों में पहली बार बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब आगरा के थानों में पुलिसकर्मियों की लेटलतीफी नहीं चलेगी। थाना लोहामंडी समेत शहर के 22 थानों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया गया है। अब सभी पुलिसकर्मियों को समय पर बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगानी होगी और समय पर ऑफिस आना होगा। बायोमेट्रिक मशीन लग जाने से पुलिसकर्मियों की मनमानी पर लगाम लग सकेगी। साथ ही पुलिसकर्मियों के काम पर निगाह रखी जा सकेगी
थाने में अब पुलिसकर्मियों को सुबह 9 बजे बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगानी होगी। ड्यूटी के निर्धारित समय में देरी से आने पर जवाब मांगा जाएगा। जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट से पुलिसकर्मियों की पहचान होगी। इस बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का डीसीपी सिटी सूरज राय ने शुभारंभ किया। बायोमेट्रिक मशीन में पुलिसकर्मियों का डाटा पहले से ही सुरक्षित है। ऐसे में उन्हें बायोमेट्रिक मशीन के सामने खड़े होकर अपना फिंगरप्रिंट स्कैन कराना होगा। जहां आने और जाने का समय बायोमेट्रिक में रिकॉर्ड होगा।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शहर के 22 थानों में बायोमेट्रिक सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य है कि पुलिसकर्मियों में अनुशासन और समय की बाध्यता हो। बायोमेट्रिक मशीन में सभी कर्मचारियों का रिकॉर्ड पहले से दर्ज होगा। पुलिसकर्मियों के आने और जाने का समय भी डिजिटल तौर पर दर्ज होगा। इस तरह पुलिस सिस्टम को डिजिटल किया जा रहा है।