सीएससी दिवस की 15वी वर्षगांठ मनाई।
संवादाता गुरदीप सिंह
औरैया - सीएसी दिवस की 15 वीं वर्षगांठ संजना गौतम जन सेवा केन्द्र एवम् कॉमन सर्विस सेन्टर ग्राहक सेवा केन्द्र पर शनिवार को सीएससी दिवस मनाया। इस अवसर पर केन्द्र संचालक / प्रभारी श्री कृष्ण पाल सिंह गौतम ने कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया । आनन्द सोनी सीएससी जिला प्रबंधक एवं अनुज कुमार, अभिषेक कुमार के द्वारा सीएससी सेन्टर द्वारा दी जाने वाली जन सुविधाओं के बारे में जानकारी दी ।और कहा की आगे भी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से सुचारू रुप से सुविधा मिलती रहेंगी । कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमोद कुमार चतुर्वेदी , राघवेंद्र सिंह गौतम, ऋतिक गुप्ता , श्रीमती संजना गौतम एवम् अन्य साथीगढ़ मौजूद रहे।