ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद, टूंडला - ग्राम पंचायत क़ुतुकपुर साहब के मजरा रामगढ़ में निषाद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया टूर्नामेंट का शुभारम्भ करते समाज सेवी महेंद्र सिंह मझवार व लकी वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया महेंद्र सिंह मझवार ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। । जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए। जिससे आपसी प्रेम भाव बढ़े। इससे पूर्व आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
टूर्नामेंट के 12-12 ओवर के पहले मैच में रसूलाबाद व बजहेरा के मध्य खेला गया मैच में बजहेरा टीम के कप्तान कृष्णा ने टॉस जीतकर पहले गेंद वाजी करने का फैसला लिया रसूलाबाद ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 131 रन बनाये जिसमें अर्जुन ने 6 विकेट चटकाये बाद में खेलते हुए बजहेरा की पूरी टीम 87 रन पर सिमट गयी रसूलाबाद की टीम 44 रन से मैच जीत लिया कप्तान पवन ने सर्वाधिक 47 रन बनाये मेन ऑफ़ द मैच पवन को चुना गया। इस दौरान शिव चरन डीलर, रामगोपाल, ओमप्रकाश,साहब सिंह, हाकिम सिंह,अयोध्या प्रसाद, ताराचंद्र,दिलीप कुमार, राजजीलाल, महेश कुमार व सरमन सिंह आदि मोजूद रहे l