Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    औरैया: गांव फक्कड़पुर में पांच महीने से खराब वाटर कूलर, ग्रामीण, राहगीर और स्कूल बच्चे प्यास से व्याकुल।

     वाटर कूलर खराब ग्रामीण, राहगीर और स्कूल के बच्चे प्यासे, जिम्मेदार अधिकारियों को नही कोई सुध।


    संवादाता गुरदीप सिंह 

    औरैया-ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के गांव फक्कडपुर में मुख्य मार्ग पर लगा वाटर कूलर पांच महीने से खराब है जिससे ग्रामीण,राहगीर और नजदीक स्थित स्कूल के बच्चे ठंडे पानी के लिए तरस रहे हैं। तमाम बार कहने के बाद भी इसकी मरम्मत नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।


    ग्राम पंचायत फफूंद देहात के गांव फक्कड़पुर में मुख्य रोड पर मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल के पास लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा वाटर कूलर लगाया गया था।लगभग पांच महीने से वाटर कूलर खराब है और उसमे गर्म पानी निकल रहा है।जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों राहगीरों और स्कूल के बच्चो को ठंडा पानी नही मिल पा रहा है।ग्रामीणों ने बताया की वाटर कूलर सही कराने के लिए कई बार ब्लाक के अधिकारियों और प्रधान पति से भी कह चुके हैं लेकिन कोई सुनाई नही हुई जिससे गर्मी में प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी के लिए तरस रहे हैं सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के बच्चो को हो रही है ।ग्रामीण रामकिशोर आत्मा प्रकाश,मुलायम सिंह,भारत सिंह,आनंद,अरविंद कुमार ने जल्द ही वाटर कूलर सही कराने की मांग की है।ग्राम पंचायत सचिव नंदराज ने बताया की उन्हे जानकारी हुई है वाटर कूलर जल्द ही सही कराया जायेगा।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies