Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail

औरैया: 12 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश को पुलिस ने दबोचा

 👉यूपी में गोलियों से छलनी हो गए 8 किडनैपर्स के पैर ! यूपी में 12 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश दबोचे गए।

👉औरैया जिले में किशोर के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को बच्चे का शव दिल्ली में एक कार में सूटकेस में बंद मिला है।


ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।

औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र से शनिवार की दोपहर घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकले किशोर का अपहरण कर अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर गाड़ी में रख दिया। सर्विलांस की मदद से दिल्ली पहुंची पुलिस ने शव को पश्चिम विहार से गाड़ी से सूटकेस बरामद कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव उमरेन से शनिवार दोपहर स्कूल के बाद कस्बा निबासी सराफ शकील का नाबालिग पुत्र शबहान घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकाला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसपर शनिवार की देर रात परिजनों ने एरवाकटरा थाना पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सतर्क हुई पुलिस ने सर्विलांस की मदद से संबंधित ठिकानों पर उसकी तलाशी शुरू की।

इस बीच एक टीम दिल्ली पहुंची जहां सर्विलांस टीम से मिले तथ्यों के आधार पर पश्चिम विहार पश्चिम थाना क्षेत्र के पीडागढ़ी सांई मंदिर के पास एक कार की तलाशी ली। जिसमें नाबालिक का शव एक सूटकेस में बंद मिला। सूटकेश खोलने पर नाबालिग के हाथ रस्सी व टेप से बंधे मिले। पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

घटना के पीछे मृतक का अपहरण फिरौती के लिए किए जाने की बात बताई जा रही है। जिसमें तीन लोंगो की संलिप्तता सामने आ रही है। हालांकि अभी पुलिस के अनुसार फिरौती की बात को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया !!

Hollywood Movies