मैनपुरी रोड स्थित एसपी कोल्ड स्टोरेज के समीप मैक्स ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक की हुई मौके पर मौत एक हुआ गंभीर रूप से घायल।
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद: घटना मैनपुरी रोड स्थित एसपी कोल्ड स्टोरेज के सामने की है यहां चरन सिंह (25 ) पुत्र धनपाल सिंह निवासी नगला राजाराम थाना शिकोहाबाद तथा उसके बुआ का लड़का विवेक पुत्र महेश चन्द्र निवासी कुुलू थाना जसराना अपनी बाइक से शिकोहाबाद जा रहे थे वह जैसे ही एसपी कोल्ड स्टोरेज के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही मैक्स पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों युवकों के सिर से पहिया निकल गया। जिससे चरनसिंह की मौके पर ही मौत हो गई वहीं विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर में आस पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहाॅ डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुये आगरा रैफर कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने रोड़ को जाम कर दिया। बाद में पुलिस के समझाने के बाद जाम को खोल दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये फिरोजाबाद भेज दिया। वहीं पुलिस ने मैक्सअप को कब्जे में लेकर थाना भिजवा दिया। फिलहाल घायल का उपचार जारी है। वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।