बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गोरखनाथ बाबा का दर्शन कर उन्हें खिचड़ी चढ़ाई।
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर प० धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि,राम राजनीति नहीं धर्म का विषय हैं। राम को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री पिछले दो दिनों से गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बे में आयोजित राम कथा को संबोधित कर रहे हैं।इस दौरान वह मकर संक्रांति के अवसर से बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की चल रही परंपरा का हिस्सा बनने, गुरुवार की देर रात गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई और गोरखनाथ बाबा के प्रति लोगों की श्रद्धा का बखान करते हुए कहा कि, गोरखनाथ बाबा के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है। मां ज्वाला देवी के निर्देश पर गोरखनाथ यहां आए। और उनके खप्पर में खिचड़ी चढ़ाने की जो परंपरा शुरू हुई, वह आज विशाल रूप ले चुकी है।
मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चल रहे विभिन्न तरह के विचारों और विरोधाभासों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दोहराया की राम राजनीति नहीं धर्म का विषय हैं। राम को राजनीति से दूर रखना चाहिए।आज सभी सनातनियों को राम मंदिर बनने पर गर्व हो रहा है मुझे भी अपार खुशी और प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। इस दौरान उनके साथ गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से व्यवस्था चौक चौबंद की गई थी।