संयुक्त सचिव, संस्कृति, भारत सरकार की अध्यक्षता में नारखी के गांव कतिकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा हुई सम्पन्न।
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
संयुक्त सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने अपने संबोधन ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा अपने स्टाॅल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि सभी लोग भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने लोगों से अपील की की वह विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहें स्टॉल में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनमें अपना पंजीयन अपनी पात्रता के अनुसार अवश्य कराएं। उन्होंने श्री अन्न बाजरा उत्पादन में जनपद के दो किसानों को राज्य स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय पुरुस्कार मिलने पर प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में संयुक्त सचिव के द्वारा पीएम किसान योजना, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवम अभिनंदन पत्र दिए गए। उन्होंने कार्यक्रम के प्रारंभ में ड्रोन के द्वारा नैनो डी ए पी का छिड़काव का प्रदर्शन मिर्च के खेत में देखा।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि जनपद से प्रदेश में सर्वाधिक लोगों के द्वारा संकल्प यात्रा में भाग लिया जा रहा है। अभी तक 474 ग्राम पंचायतों में 487000 लोग इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज प्रत्येक किसान परिवार को पीएम किसान सम्मन निधि का लाभ मिल रहा है सभी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है, गरीबों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आयुष्मान कार्ड योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से देश सशक्त एवं मजबूत राष्ट्र बनेगा।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नारखी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास, सत्येंद्र प्रताप सिंह उप कृषि निदेशक, सुमित चैहान जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, आशीष पाण्डेय बेसिक शिक्षा अधिकारी, ए आर कॉपरेटिव, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, तहसीलदार टुंडला, बी डी ओ टुंडला आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।