अभिनय गुप्ता बने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत के जिला अध्यक्ष
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत की जनपद शाहजहांपुर इकाई का जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अभिनय गुप्ता को नियुक्त किया गया है । आज कच्चा कटरा स्थित इमरोज़ होटल में हुई बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिवेदी और महामंत्री रमेश शंकर पांडे ने अभिनय गुप्ता को यह दायित्व सौंपते हुए आशा व्यक्त की कि संगठन की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए पत्रकार साथियों हेतु एवं समस्याओं को उचित मंच पर उठाते हुए निराकरण करने में सदैव सक्रिय रहेंगे तथा संगठन को गतिशीलता प्रदान करेंगे ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष से कहा कि एक माह के अंदर जिला कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करें ताकि आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा सके । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता के मान दंडों को बचाए रखना बहुत मुश्किल हो गया है, अभिनय गुप्ता एक स्वच्छ छवि वाले पत्रकार हैं आशा है कि उनके निर्देशन में जिला कार्यकारिणी गति प्रदान करेगी ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि अभिनय गुप्ता की नियुक्ति के बाद संगठन को जिले में संबल प्रदान होगा । इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अभिनय गुप्ता को चंद्रदेव अवस्थी ,रविंद्र सिंह, गोपाल गुप्ता, चंद्रमणि गुप्ता, राजीव शुक्ला, मोहम्मद शान एवं कौशलेंद्र मिश्र ने शुभकामनाएं दी ।