खुले में सो रहे लोगों को आश्रय गृह में पहुंचाया
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
इटावा: सर्द मौसम में बहुत से लोग सड़क किनारे, बस स्टैंड आदि स्थानों पर खुले में सोकर रात काट रहे हैं। जानकारी के अभाव में आश्रय गृह तक नहीं पहुंच पाते। रविवार रात डूडा के कर्मचारियों ने ऐसे लोगों को जानकारी देकर आश्रय गृह पहुंचाया।
सरकार के मंशानुसार क्षेत्र के सुंदरपुर में स्थित शेल्टर होम में डूडा द्वारा आश्रय गृह संचालित है। जिसमें आश्रयहीन व्यक्ति आकर रुक सकते हैं। एक अभियान के तहत डूडा के शहर मिशन प्रबंधक फरहत इकबाल ने टीम के साथ रविवार शाम रोडवेज बस स्टैंड, अन्य पैलेस व चौराहा, कोतवाली पास व अन्य जगहों पर भ्रमण किया। खुले में लेटे, सो रहे लोगों को आश्रय गृह में ठहरने के लिए प्रेरित किया। 12 लोगों को निजी वाहनों से सुंदरपुर स्थिति शेल्टर हाउस पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया है कि इस तरह का अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। इस दौरान सीएलटीसी विपेंद्र कुमार, इंजीनियर विपिन यादव, आईसी गुप्ता, दीपकान्त, अनुज कुमार, राजकिशोर, कमल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
फ़ोटो: खुले में लेटे, सो रहे लोगों को आश्रय गृह में ठहरने के लिए प्रेरित करते डूडा कर्मचारी आदि।