ऑटो और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत आधा दर्जन गंभीर घायल
अटसू,औरैया। क्षेत्र के अंतर्गत जानिसनगर काली माता मंदिर सेऊपुर के पास ऑटो और बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें से तीन लोगों को रेफर कर दिया गया।
प्रदीप पुत्र कालीचरन निवासी सांफर उम्र 22 वर्ष, अवनीश सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह गुर्जर निवासी रामनगर 18 वर्ष ,सुनील पुत्र बनवारी लाल निवासी लक्ष्मणपुर उम्र 42 वर्ष तीनो को रेफर किया गया है जबकि अमन गुर्जर पुत्र विनोद गुर्जर निवासी नियामतपुर 17 वर्ष ,पिंटू पुत्र राम सिद्ध कठेरिया निवासी सांफर , पर्वत सिंह पुत्र विजय बहादुर निवासी सांफर को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायलों को इलाज हेतु इटावा, ग्वालियर रेफर किया गया परिजनों के साथ घायलों को घर भेज दिया गया किसी प्रकार की जनहानि नहीं है।