फ़िरोज़ाबाद : मोहल्ला भगवान नगर में युवा पार्षद मनोज शंखवार का किया गया जोशिला स्वागत ।।
फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद के मोहल्ला भगवान नगर में युवा पार्षद मनोज शंखवार का जोशिला स्वागत किया गया । आपको बता दे मनोज शंखवार कोरी समाज की निकलने वाली शोभायात्रा के अध्यक्ष के पद पर चुनाव जीत लिया है । और मनोज शंखवार शोभायात्रा निकालने के लिए समाज मे जाकर समाज के बुजुर्गों से मिल रहे है । और यात्रा को भारी बहुमत से निकलने की रूपरेखा बनाते नजर आ रहे है । मनोज शंखवार युवा पार्षद है । और हाल ही में मनोज शंखवार ने समाजवादी पार्टी को जॉइन किया है । जंहा एक तरफ देखा जाए मनोज शंखवार की सपा में भारी पकड़ है । इधर शंखवार समाज भी युवा पार्षद मनोज शंखवार के साथ है । वही भगवान नगर के तमाम बुजुर्गो ने पार्षद मनोज शंखवार को अपना आशिर्वाद देने का काम किया।।
कोमल सिंह शंखवार
स्टेट हैड लक्ष्यसीमा पत्रिका
9458807399
उत्तर प्रदेश