बेमौसम हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी मुआवजा दिलाए जाने की मांग की किसानों ने
संवादाता सतेंद्र कुमार।
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर तहसील सदर एक तरफ किसान इधर-उधर से कर्ज लेकर कड़ी मेहनत करने के बाद अपनी फसलों को उगता है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं उसके मंसूबों पर पानी फिरते हुए नजर आता है एक बार फिर शनिवार सुबह से हो रही रुक रुक कर बारिश ने किसानों की की मुसीबतें बढ़ा दी है जिसमें गेहूं की फसल को तो नुकसान हो ही रहा साथ ही सरसों और गन्ने की बुवाई का भी कार्य प्रभावित हो रहा है जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई है और खेतों में गिरी गेहूं की फसल की फोटो सोशल मीडिया पर भगवान अब तो रहम करो लिखकर वायरल हो रही हैं को शाहजहांपुर तहसील सदर क्षेत्र के किसानों ने बताया कि शनिवार सुबह से हो रही बेमौसम बारिश के कारण बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रही है और खेतों में पानी भर गया जिससे फसल सड़ने की कगार पर है साथ ही सरसों की फसल की कटाई हो रही है जिससे सरसों में भी बारिश होने के कारण भारी नुकसान हो रहा है कर्ज लेकर फसल को उगाया था अब बारिश होने के कारण फसल की उपज कम हो जाएगी जिससे कर्ज चुकाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा किसानो ने सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।